JNU Student Protests: क्या Hostel Fee hike इतना ज़्यादा है कि छात्र खर्च नहीं उठा पाएंगे?

by - November 20, 2019



JNU आज के समय में बड़ा ही अहम् मुदा बन गया है । जिस JNU को हम लोग जानते थे आज वही JNU शिक्षा के बाजार में अपनी पहचान खो रहा है या एयू कहिये की सरकार अपनी राजनीत का एक नया मध्यम बना रही है। जिसके बिच JNU के छात्र आज रस्ते पर उतर कर विरोध कर रहे है । ये विरोध JNU के बढ़ते फी को लेकर है ।
JNU के नए नियमो के मुताबित एक सीटर कमरे का मासिक रुपए 20 से रुपए 600 किया गया। वही दूसरी तरफ २ लोगो के साथ रहने वाले कमरे का मासिक रुपए 10 से रुपए 300 किया गया और साथ ही साथ रुपए 1700 का सर्विस चार्ज भी लेने का एलान हुआ जिसके मुताबित एक छात्र को लमसम हर महीने रुपए 3350 देने का तय किया गया। इसके अलावा मेस बिल और यूटिलिटी चार्जेज अलग है। 

 
जब छात्रों में इसका विरोध किया तो सबसे पहले पुलिस वालो ने उनको रोका और वो रुकावट आते आते लाठी चार्ज में तक्दील हो गई । ये वही पुलिस वाले जो कुछ दिन पहले वकीलों के हाथ पिटे थे और उसके बाद पोरोटेक्शन के लिए ITO पुलिस हेड क्वाटर के बहार अपनी प्रोटेक्शन की गुहार कर रहे थे और अपनी मांगे रख रहे थे। तब तो कोई लाठी चार्ज का पर्दशन नहीं करवाया गया और जब आज छात्र एक जुट होक अपने हक़ के लिए विरोध कर रहे है तो उनपे लाठी चार्ज किया गया बात है साहब ? कमजोर आदमी अगर अपनी आवाज उठता है तो उसे आप लाठी चार्ज का आर्डर दे देते है। वही जब पुलिस वाले पर्दशन कर रहे थे तब तो किसी ने लाठी चार्ज का आर्डर नहीं दिए।
ऐसा कियो साहब ? किया ये जनता जान सकती है?


You May Also Like

0 comments